उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों के कारण संक्रमण का आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ा है। शनिवार को कई जिलों से जमातियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आनी शुरू हुई। यह सिलसिला अब तक जारी है।
दिल्ली के तब्लीगी जमात से मथुरा लौटे कुल 30 जमातियों में से 23 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 7 जमातियों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि पिछले महीने दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाली 5 महिलाओं सहित 10 इंडोनेशियाई नागरिकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, महामारी रोग अधिनियम और विदेश अधिनियम, 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है।
लखनऊ सदर बाजार इलाके में तब्लीगी जमात से लौटे 12 लोगों को संक्रमित पाए जाने के बाद, लखनऊ कैंट इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इलाके में केवल क्विक रिस्पॉन्स टीम और मेडिकल टीमों के प्रवेश की अनुमति है।